दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक रात में हुई 2 चोरी की वारदात, इलाके में खौफ - इलाके में खौफ

गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके से एक दिन में दूसरी चोरी की वारदात सामने आई है. मामला मालीवाडा इलाके का है, जहां पर दवाई की दुकान में शटर का ताला काटकर चोर दाखिल हो गए और दुकान में रखी करीब 48 हज़ार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गए.

2 stolen incidents in one night in Ghaziabad
चोरी की वारदात

By

Published : Jul 7, 2020, 4:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके से एक दिन में दूसरी चोरी की वारदात सामने आई है. मामला मालीवाडा इलाके का है, जहां पर दवाई की दुकान में शटर का ताला काटकर चोर दाखिल हो गए और दुकान में रखी करीब 48 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गए. इससे पहले इलाके के शराब की दुकान पर भी चोरों ने ताला काटकर चोरी की थी.

एक रात में हुई 2 चोरी की वारदात


एक ही गैंग कर रहा काम

माना जा रहा है कि एक ही रात में दो वारदाते अंजाम देने के बाद यह गैंग आगे भी वारदात को अंजाम दे सकता है. इसलिए पुलिस के लिए इस गैंग तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. दोनों ही वारदातों में चोरी का तरीका एक जैसा ही है. शटर का ताला तोड़ा गया और फिर अंदर दाखिल होकर चोरी की वारदात अंजाम दी गई. चोरों को पता था कि दोनों ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं.


दुकानदारों के बीच खौफ

जिससे इलाके के दुकानदारों में खौफ पैदा हो रहा है. चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस की वजह से दुकानदारों का बड़ा नुकसान हो रहा है. जल्द इन चोरों को नहीं पकड़ा गया तो, व्यापारियों के गुस्से का सामना पुलिस को करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details