नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई. RPF के दो सिपाहियों की बहादुरी का लाइव सीसीटीवी सामने आया है. पूरी घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
तो रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती महिला...
नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई. RPF के दो सिपाहियों की बहादुरी का लाइव सीसीटीवी सामने आया है. पूरी घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
तो रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती महिला...
गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 1 महिला अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ट्रेन अचानक तेज गति से चलने लगी. इसी दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वो नीचे की तरफ गिर गई. हादसा बेहद खतरनाक हो सकता था. क्योंकि महिला ट्रेन की पटरी की तरफ गिर रही थी, लेकिन इससे पहले ही RPF के दो जवानों ने महिला को बाहर निकाल लिया.
इतना ही नहीं ट्रेन को रुकवा कर इस महिला को वापस ट्रेन में चढ़ाया गया. CCTV में इस पूरी घटना को देखा जा सकता है. आरपीएफ के दोनों सिपाहियों की बहादुरी की अब सब जगह तारीफ हो रही है. दोनों सिपाहियों का नाम नरेंद्र और अजीत है. जिनके बारे में अब हर कोई पूछ रहा है. RPF के अधिकारियों की तरफ से भी उनको शाबाशी दी गई.