नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले की पुलिस की छवि पर एक बार फिर गहरा धब्बा लगा है. कवि नगर थाना क्षेत्र के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, जो आम लोगों की जरूरत से जुड़े LPG गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाली गाड़ियों से वसूली करते थे. वहीं वसूली के रुपये न देने पर LPG गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाली गाड़ियों के कर्मचारियों को चौकी में भी बंद कर दिया गया था.
पूरा मामला गाजियाबाद में कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है, जहां पर पुलिस रिस्पांस व्हीकल पर तैनात हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल हरविंदर सिंह पर संगीन आरोप लगे हैं. SSP को मिली शिकायत में कहा गया कि इन्होंने एलपीजी गैस सिलेंडर की सप्लाई में लगी गाड़ियों से लंबे समय से वसूली का काम किया है. हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली गाड़ियों के कर्मचारियों ने वसूली का रुपया देने से इनकार कर दिया. ऐसे में पुलिसकर्मी उन लोगों पर कहर बनकर टूटे और दोनों कर्मचारियों को बिना वजह चौकी में बंद कर दिया और तभी छोड़ा जब उन्हें वसूली के रुपये मिल गये हैं.
ओयो होटल में पकड़े गए प्रेमी युगल से पुलिसकर्मियों ने किया ये सलूक