दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाना के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप - Indirapuram police station ghaziabad news

गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम थाने के 2 हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है. बता दें कि गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद में भी जुटे हुए हैं.

Indirapuram police station
इंदिरापुरम थाना

By

Published : Jun 7, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कल आई रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरापुरम थाने के 2 हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है. इसके बाद इंदिरापुरम थाने में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें, इससे कुछ दिन पहले साहिबाबाद थाने के भी दो पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण पाया गया था.

इंदिरापुरम थाना के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित




अधिकारी ले रहे अपडेट

बता दें कि पुलिसकर्मियों की सेहत का लगातार अधिकारी अपडेट ले रहे हैं. गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद में भी जुटे हुए हैं. पुलिसकर्मियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को ज्यादातर हॉटस्पॉट एरिया में भी जाना पड़ता है, जहां से उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर सबसे ज्यादा पुलिस की मौजूदगी जरूरी होती है और पुलिसकर्मी दिन-रात सार्वजनिक जगह पर मौजूद हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.


थानों में सैनिटाइजेशन का काम

इंदिरापुरम थाना समेत सभी थानों में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. दमकल की गाड़ियां भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि साहिबाबाद पुलिस के जो दो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे, उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है. सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी भी गाजियाबाद में संक्रमण की चपेट में आए हैं. सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रार्थना का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details