नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मलेरिया विभाग और WHO की टीम उस सोसाइटी में पहुंची, जहां से कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
इस सोसाइटी में तेहरान से लौटे पिता-बेटे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जो अभी अस्पताल में एडमिट हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इसके अलावा गाजियाबाद के किसी और एरिया में कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. टोटल 32 मरीजों की रिपोर्ट को लैब भेजा गया था.
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा था कि 3 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस बात से इनकार किया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सिर्फ राजनगर एक्सटेंशन से ही 2 मरीज सामने आए हैं. इंदिरापुरम के एक मरीज के संदिग्ध होने पर उसकी रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन वो कोरोना नेगेटिव पाया गया.