नई दिल्ली:गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में ट्रक में करंट आने से दो युवकों की मौत हो गई. मामला नेशनल हाईवे के पास भूसे के गोदाम के नजदीक का है. इस ट्रक में भूसे का स्टॉक लाया गया था, जिसे उतारने के लिए मजदूर लगाए गए थे.
ट्रक से भूसा निकाल रहे मजदूर की करंट लगने से मौत, बचाने गए युवक ने भी गवाई जान - विजयनगर
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई. मामला नेशनल हाईवे के पास भूसे के गोदाम के नजदीक का है.
इस्तकार नाम का मजदूर, ट्रक से भूसा उतार रहा था. उसी समय वो बिजली की तारों की चपेट में आ गया. पास में खड़ा दुकानदार का बेटा असलम उसे बचाने के लिए ट्रक की तरफ दौड़ा, लेकिन ट्रक में भी करंट आ गया, जिससे असलम की भी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
मृतक इस्तकार मुरादाबाद का रहने वाला था और उसके परिवार में 5 सदस्य हैं. वो इकलौता ही कमाने वाला सदस्य था और मुरादाबाद से गाजियाबाद में मजदूरी करने के लिए आता था. मौत के बाद उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है. मामले में लापरवाही किसकी है, ये जांच का विषय है.