नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर थाना इलाके से गैंगरेप की एक वारदात सामने आई है. आरोप है कि गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती डयूटी पर जा रही थी. तभी रास्ते में दो युवकों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया. आरोप है कि इसके बाद युवकों ने युवती के साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया.
इंसान की शक्ल में दरिंदे! रेप के बाद रेप फिर वीडियो बना कर दिया वायरल - ओपी सिंह
मुरादनगर थाना इलाके की युवती से सामूहिक दुष्कर्म कर दो युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
इसके बाद आरोपी युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. पिछले दिनों युवकों ने युवती से वीडियो वायरल करने की बात कहकर 25 हजार रुपये भी ले लिए. काफी समय से युवक से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. एक लाख रुपये न देने पर युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. वहीं एक लाख रुपये न देने पर तीन दिन पहले युवकों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया.
इस संबंध में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है. थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.