दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: बारिश से बड़े गड्ढे में हुआ जलभराव, डूबने से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Aug 21, 2020, 10:31 PM IST

गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में गड्ढे में हुए जलभराव में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये घटना हिंडन एयरपोर्ट के पास सिकंदरपुर गांव में घटी. गांव के बाहरी हिस्से में एक बड़े गड्ढे में लगातार हो रही बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था. इसी जलभराव वाले गड्ढे में इलाके के 7 बच्चे नहाने चले गए. जिनमें से दो बच्चे डूब गए.

2 children drowned in a pit filled with rain water in Ghaziabad
गाजियाबाद साहिबाबाद सिकंदरपुर गांव हिंडन एयरपोर्ट बारिश बच्चों की मौत गड्ढे में जलभराव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में गड्ढे में हुए जलभराव में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये घटना हिंडन एयरपोर्ट के पास सिकंदरपुर गांव में घटी. गांव के बाहरी हिस्से में एक बड़े गड्ढे में लगातार हो रही बारिश का पानी इकट्ठा हो गया था.

गड्ढे में डूबने से डूबने से 2 बच्चों की मौत

इसी जलभराव वाले गड्ढे में इलाके के 7 बच्चे नहाने चले गए. 7 में से 4 बच्चे डूबने लगे तो शोर मच गया. मौके पर एकत्रित हुई भीड़ ने दो बच्चों को बचा लिया. लेकिन 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मरने वाले दोनों बच्चों की उम्र क्रमश: 10 और 11 साल है. लोगों का आरोप है कि जलभराव की शिकायत पहले ही कर दी गई थी. लेकिन नालों की सफाई नहीं होने से जलभराव हो गया, जिसने दो मासूम बच्चों की जान ले ली.



शहीद नगर के रहने वाले सभी बच्चे

सभी बच्चे साहिबाबाद इलाके के शहीद नगर के रहने वाले हैं, जो नहाने के लिए ही गड्ढे की तरफ गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि गड्ढा उनके लिए काल बन जाएगा. मृतक बच्चे के पिता मोहम्मद रफीक ने बताया कि 7 बच्चे गए थे, जिनमें से 5 बच्चे सुरक्षित हैं. परिवार वालों को नहीं पता था कि बच्चे अचानक गड्ढे में नहाने के लिए चले जाएंगे. दरअसल यह गड्ढा एक बड़े तालाब जितना बड़ा गड्ढा है. जिसमें शालीमार सिटी का पानी आकर इकट्ठा होता है. मृतक बच्चों में एक तीसरी क्लास का छात्र था तो दूसरा बच्चा चौथी क्लास में पढ़ता था.

मृतक बच्चे की फाइल फोटो



गड्ढे के लिए हुआ था प्रदर्शन

मौके पर मौजूद लोगों का यह भी कहना था कि गड्ढे को लेकर पहले भी प्रदर्शन किया जा चुका है, क्योंकि गड्ढा खुला हुआ है और उसमें काफी पानी एकत्रित हो जाता है. जिससे लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं. लेकिन प्रशासन ने उस ओर ध्यान नहीं दिया और हादसा हो गया. 2 दिन से हो रही बारिश की वजह से गड्ढा उफान मार रहा था. मृतक बच्चों के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले में लापरवाही के संबंध में सिकंदरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details