दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के 2 आरोपी गिरफ्तार, खुद को जरूरतमंद बता करवाते थे रीफिल - ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो खुद को मरीज का परिजन बता कर समाजेसवी संस्थाओं के पास से सिलेंडर में मुफ्त का ऑक्सीजन भरवा कर उसे जरूरतमंद तीमारदारों को ब्लैक में बेचते थे.

Police arrested two oxygen cylinder black seller in ghaziabad
कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2021, 8:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले राहुल और हिमांशु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों की गाड़ी रोकी तो उसमें चार ऑक्सीजन सिलेंडर मिले. खुद को मरीज का रिश्तेदार बताकर आरोपी अलग-अलग जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाए थे और इन्हें बेचते थे.

कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:-दिल्ली के अस्पतालों में ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं: सीएम केजरीवाल

हजारों रुपए का खेल

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि व्हाट्सएप के जरिए यह जरूरतमंद लोगों की तलाश करते थे. जरूरतमंद तीमारदार इनको फोन करते थे. जिनसे व्हाट्सएप कॉल करने को कहते थे. व्हाट्सएप कॉल पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर कई गुना रकम मांगी जाती थी.

गुप्त जगह पर बुलाकर तीमारदार को ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिया जाता था. और उससे मोटी रकम ले ली जाती थी. जरूरतमंद मरीजों की बीमारी का फायदा उठाकर आपदा में गलत तरीके से अवसर तलाश रहे थे. इनके दूसरे साथियों की भी तलाश पुलिस कर रही है.

कैश में होता था लेनदेन

ऑक्सीजन के बदले में आरोपी सिर्फ कैश रकम ही लिया करते थे. कई समाजसेवी संस्थाएं इस समय ऑक्सीजन रिफिल का काम कर रही है. उन समाजेसवी संस्थाओं के पास सिलेंडर लेकर यह बदमाश जाते थे, और वहां से रिफिल करवा लेते थे. खुद को दया का पात्र बताते हुए यह इस काम को करते थे,और बाद में उसी ऑक्सीजन को बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details