नई दिल्ली/गाजियाबाद:विजयनगर में क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी से सोमवार को गार्ड की पिटाई का एक वीडियो सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश सोसायटी के गार्ड की जमकर पिटाई करते देखे जा सकते हैं. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रूव्यू लेबोनि सोसायटी में की थी मारपीट गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित प्रूव्यू लेबोनि सोसायटी सोमवार से सुर्खियों में है. कल यहां से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा जा सकता है कि गार्ड की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. दरअसल गार्ड ने एक युवक को गाड़ी अंदर ले जाने से मना कर दिया था.
बताया जा रहा है कि गाड़ी पर सोसायटी का स्टीकर नहीं होने की वजह से ऐसा किया गया. आरोपी इस बात पर भड़क गया और अपने साथ कुछ लड़के लेकर आया. उन्होंने जमकर गार्ड और बाकी लोगों की पिटाई की, जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे.
'पत्नी से मिलने आया था आरोपी'
पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की हाल ही में शादी हुई है और उसकी पत्नी इसी सोसाइटी में रहती है. आरोपी कहीं और रहता है और पत्नी से मिलने आता रहता है. सोमवार को भी वो अपनी पत्नी से मिलने आया था, लेकिन स्टीकर नहीं होने की वजह से गार्ड ने उसे रोक दिया. इसी बात पर वो भड़क गया और गार्ड से मारपीट की.