दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में कोरोना के 191 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार

गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना के 191 नये मामले सामने आये हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है.

ghaziabad  news
गाजियाबाद में कोरोना के 191 नए मामले

By

Published : Sep 18, 2020, 10:37 PM IST

दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2066 पहुंच गया है, जबकि जिले में अब तक 12 हजार से अधिक कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

शुक्रवार को गाजियाबाद में 191 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2066 है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 12,022 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 9882 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में नहीं कोई हुई मौत

शुक्रवार को 105 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस से 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित मरीज

रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से जिले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की रोकथाम को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details