नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना के 189 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 1984 पहुंच गई है. वहीं अब तक कोरोना से मौत की बात करें, तो वो संख्या 77 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि कोरोना से रिकवरी का रेट काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब तक गाजियाबाद में 12,000 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
गाजियाबाद: कोरोना के 189 नए मामले आए सामने, अब तक 77 की मौत
गाजियाबाद से कोरोना के 189 नए मामले सामने आए हैं, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 77 मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में अब तक 12 हजार मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जा रहा है
बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है. पहले कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रति मरीज के हिसाब से 10 होती थी, लेकिन अब प्रति मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग 15 तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसका सीधा अर्थ यह है कि कोरोना संक्रमित मरीज के कम से कम 15 कांटेक्ट तलाशे जाएंगे और उनकी जांच भी करवाई जा रही है. इससे मरीजों का पता और तेजी से लग पाएगा और उनकी रिकवरी भी तेजी से होगी.
बुखार खांसी और सांस लेने में तकलीफ पर जांच
एक तरफ कोरोना का खतरा लगातार है, तो वहीं बुखार,सूखी खांसी और सांस लेने की तकलीफ के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. इन्हें तलाशने के लिए प्राइवेट क्लीनिक के अलावा मेडिकल स्टोर से भी मदद ली जा रही है. जो लोग मेडिकल स्टोर से बुखार की दवा लेने के लिए आ रहे हैं. उनकी सूची तैयार करवाई जाएगी. जिससे जल्दी जांच के बाद आइसोलेशन और उपचार भी समय पर हो पाएगा.