दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad Election: इन 18 प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, पढ़ें विस्तार से... - गाजियाबाद विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण का मतदान गाजियाबाद की पांच सीटों पर होना है. ऐसे में इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. बता दें कि जिले की पांच विधानसभा सीटों पर 18 नामांकन पत्रों को विभिन्न खामियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया. आइये इसकी विस्तृत जानकारी पढ़ते हैं.

इन 18 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त
इन 18 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त

By

Published : Jan 25, 2022, 9:39 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को होगा. पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी से नामांकन शुरू हुआ था, जो कि 21 जनवरी को समाप्त हो गया है. पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों; गाजियाबाद शहर, साहिबाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी पर चुनाव होना है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान गाजियाबाद की पांच विधानसभा सीटों पर कुल 73 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया था.


सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई. जिले की पांट विधानसभा सीटों पर 18 नामांकन पत्रों को जांच के बाद विभिन्न खामियां पाए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया. मुरादनगर में सबसे अधिक छह नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया है, जबकि मोदीनगर में केवल एक नामांकन पत्र को निरस्त किया गया है, जिसके बाद अब कुल 55 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


जानिए किन प्रत्याशियों के रद्द हुए नामांकन पत्र:-

विधानसभा प्रत्याशी दल
लोनी सुमित कुमार निर्दलीय
लोनी विनोद कुमार वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल
मुरादनगर नत्थू सिंह निर्दलीय
मुरादनगर अनिल कुमार मिहिर सेना पार्टी
मुरादनगर निर्मल स्वतंत्र जनता राज पार्टी
मुरादनगर विनोद कुमार पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी
मुरादनगर सुनील नायक राष्ट्रीय लोक सर्व अधिकार पार्टी
मुरादनगर सुभाष चंद्र बहुजन मुक्ति पार्टी
साहिबाबाद अजनकिया चौहान राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी
साहिबाबाद ओमपाल भारतीय हिंद फौज पार्टी
साहिबाबाद जितेंद्र कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी
साहिबाबाद अनीता यादव निर्दलीय
साहिबाबाद औरंगजेब निर्दलीय
गाजियाबाद अनिल मकवाना बहुजन मुक्ति पार्टी
गाजियाबाद विवेक कुमार मेहर सेना पार्टी
गाजियाबाद सलमान याहया आदर्श समाज पार्टी
गाजियाबाद संजीव शर्मा निर्दलीय
मोदीनगर वीरेंद्र कुमार पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी



जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पर्चा खारिज होने के के पीछे अलग-अलग वजह बताई गई हैं. जिसमें नोटिस के बाद भी प्रत्याशी द्वारा संशोधित एफिडेविट प्रारूप 26 दाखिल नहीं करना, दसों प्रस्तावों के हस्ताक्षर ना होना, शपथ पत्र अधूरा होना, समय अवधि में प्रारूप 26 उपलब्ध ना कराया जाना आदि बताया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details