दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क ना लगाने पर कार्रवाई, 176 लोगों से वसूला 37 हजार का जुर्माना - DELHI GOVERNMENT

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर पहले दिन थानाध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडरों को सख्ती के साथ सभी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया और मस्क ना पहनने वाले लोगों पर ₹500 जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई.

176 people fined
मास्क ना लगाने पर कार्रवाई

By

Published : Jul 21, 2020, 9:36 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए 20 जुलाई से जिले में मास्क ना लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना करने के निर्देश दिए गए थे. डीएम के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें मास्क एवं गमछे का प्रयोग ना करने वाले लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती से पेश आकर ₹500 का जुर्माना किया जा रहा है.

मास्क ना लगाने पर कार्रवाई

लापरवाही करने पर कार्रवाई

इसी को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर पहले दिन थानाध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों को इंसिडेंट कमांडरों को सख्ती के साथ सभी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया और मस्क ना पहनने वाले लोगों पर ₹500 जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई.




जिले में पहले दिन मास्क का प्रयोग ना करने वाले 176 लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया. इन लोगों से तकरीबन ₹37000 जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों की माने तो इसी तरह आगे भी मास्क का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details