दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना: गाजियाबाद की डासना जेल से जमानत पर छोड़े गए 170 कैदी - lockdown

गाजियाबाद की डासना जेल से कोरोना वायरस के खतरे के चलते लगातार कैदियों को रिहा किया जा रहा है. अब तक 170 कैदियों को छोड़ा जा चुका है. जिससे जेल की संख्या में कमी आई है.

170 prisoners released from Ghazabad's Dasna jail due to Corona virus.
गाजियाबाद की डासना जेल

By

Published : Mar 31, 2020, 10:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की डासना जेल में कोरोना वायरस के खतरे के चलते लगातार दूसरे दिन हुई रिहाई के बाद अब तक 170 कैदियों को छोड़ा जा चुका है. जिसमें दूसरे दिन 81 कैदियों की रिहाई की गई. जिसमें 77 पुरुष और 4 महिला कैदी हैं. ये सभी 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन थे.

डासना जेल से 170 कैदियों को रिहा किया गया

इससे पहले 89 कैदी छोड़ा गया

पहले दिन गाजियाबाद की डासना जेल से 89 कैदियों को रिहा किया गया था. जो जेल से रिहा होने के बाद काफी खुश नजर आए थे. इन सभी को 8 सप्ताह के लिए जमानत पर छोड़ा गया है. इसके बाद इन्हें कोर्ट में जाकर अपने दस्तावेज दिखाने होंगे. बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों के केस का निस्तारण भी संभव होगा.

जेल में है पूरे इंतजाम

डासना जेल में कैपेसिटी से 3 गुना ज्यादा कैदी बंद है. इस संख्या को कम करने के लिए ही ऐसे कैदियों को चिन्हित किया गया है. जिनका आचरण ठीक था. इसके अलावा 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन कैदियों को भी चिन्हित किया गया. इस तरह से कुल 170 कैदी अब तक रिहा हो चुके हैं. जिससे जेल की संख्या में कमी आई है. जेल में सैनिटाइजेशन से लेकर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था का इंतजाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details