नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में 165 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. ज़िले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1477 है.
गाजियाबाद: कोरोना के 165 नए मामले आए, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1477 - कोविड 19 वैश्विक महामारी
भारत में कोविड 19 वैश्विक महामारी हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है. उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. यहां कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा 1477 पहुंच गया है.
गाजियाबाद कोरोना
ये हैं आंकड़े
अब तक गाजियाबाद में 1072 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस 63 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. हालांकि, कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन तमाम कदम उठा रहा है. लेकिन जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं.