दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डासना जेल से अब तक छूटे 332 कैदी, आज हुई 162 कैदियों की रिहाई - corona virus

कोरोना वायरस के कारण गाजियाबाद की डासना जेल से आज 162 कैदियों को रिहा किया गया है. ये सभी कैदी 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन थे. वहीं बता दें कि डासना जेल से अब तक कुल 332 कैदियों की रिहाई की जा चुकी है.

162 prisoners released from Dasna jail in Ghaziabad
डासना जेल से 162 कैदियों की रिहाई

By

Published : Apr 2, 2020, 1:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की डासना जेल से आज 162 कैदियों की रिहाई की गई है. ये सभी कैदी 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन थे. रिहाई से पहले सभी कैदियों की मेडिकल जांच की गई. वहीं जिस बस में कैदियों को भेजा जाना था, उस बस को भी सेनेटाइज किया गया.

डासना जेल से 162 कैदियों की रिहाई

हालातों को ध्यान में रखते हुए डासना जेल से अब तक कुल 332 कैदियों की रिहाई की जा चुकी है.

कैपिसिटी से ज्यादा कैदी हैं बंद

गाजियाबाद की डासना जेल में कैदियों को रखने की जितनी क्षमता है. उससे कहीं ज्यादा कैदी बंद हैं. एक अनुमान के मुताबिक क्षमता से 3 गुना कैदी जेल में बंद हैं इसलिए प्रशासन के आदेश पर जेलों में कैदियों की संख्या कम करने की कवायद चल रही है.

इसमें उनके कैदियों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें फिलहाल 8 सप्ताह की जमानत पर रिहा किया जा सकता है. इससे पहले गाजियाबाद की डासना जेल से 89 कैदियों की रिहाई की गई थी और उसके बाद दूसरे चरण में 81 कैदियों को छोड़ा गया था. आज छोड़े गए 162 कैदियों को जोड़ लें, तो टोटल संख्या 332 हो जाती है.

अभी तक जितने भी कैदी छोड़े गए हैं उनमें से सभी कैदी विचाराधीन हैं. उनको 8 सप्ताह की जमानत पर छोड़ा गया है. यह भी कहा जा रहा है कि कुछ कैदियों के मामलों का 8 सप्ताह बाद कोर्ट में निस्तारण भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details