दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 16 हजार किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद - Restricted polyethylene

राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया तो, उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन भरा हुआ था. पॉलीथिन की कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है. पॉलीथिन के अलावा ट्रक में किराना का सामान भी भरा हुआ था.

16 thousand kg of banned polythene recovered in Ghaziabad
ट्रक

By

Published : Jul 8, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और नगर निगम की टीम ने 16 हजार किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया है. एक ट्रक में ये पॉलीथिन ले जाया जा रहा था. फिलहाल संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ नगर निगम की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

गाजियाबाद में 16 हजार किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद

दरअसल राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया तो, उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन भरा हुआ था. पॉलीथिन की कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है. पॉलीथिन के अलावा ट्रक में किराना का सामान भी भरा हुआ था.


पॉलीथिन है पूरी तरह प्रतिबंधित

बता दें कि मानकों के विरुद्ध पाई गई पॉलीथिन का प्रयोग और उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना और उसमें खाने पीने का सामान बेचना या खरीदना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन उसके बावजूद अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलीथिन मार्केट में नजर आ रही है. निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं अवैध रूप से इस पॉलीथिन का निर्माण चल रहा है. जो प्रशासन की निगाहों से छुपा हुआ है.


बड़े मगरमच्छ पर जल्द होगा शिकंजा

जिस तरह से प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी जा रही है, उससे निश्चित तौर पर प्रशासन और पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. हालांकि नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. मुकदमा दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details