नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. आज 16 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह टोटल मरीजों की संख्या 276 पहुंच गई है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है.
गाजियाबाद कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, संख्या पहुंची 276
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 276 पहुंच गई है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 59 है.
गाजियाबाद में आज कुल 249 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें से 233 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. यह भले ही प्रशासन के लिए राहत की बात हो, लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, जिससे चिंता बढ़ती है. मगर प्रशासन का दावा है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार काफी ज्यादा है। रोजाना बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं।
खोड़ा-लोनी बॉर्डर सील हैं
प्रशासन को सबसे बड़ा शक यह है कि ज्यादातर मरीज दिल्ली के कांटेक्ट में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. इसी को देखते हुए गाजियाबाद में सात लाख की आबादी वाला खोड़ा इलाका सील है. इसके अलावा सभी बॉर्डर सील हैं. लोनी बॉर्डर को भी सील किया गया है. इसके अलावा लोनी में बाहरी लोगों के आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. सभी एहतियाती कदम उठाने के बावजूद मरीजों की तुलनात्मक संख्या बढ़ना, बड़ी चुनौती है.