नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 140 अंडर ट्रेनी आईपीएस अफसरों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनी आईपीएस अफसरों को एनडीआरएफ के जवानों द्वारा लाइव डेमो दिया गया. जिसमें आपदा आने के बाद किस तरह से वहां फंसे लोगों को बचाया जा सके और उनको प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जा सके.
IPS अफसरों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण IPS अफसरों को दी गई ट्रेनिंग
एनडीआरएफ द्वारा भूकंप की स्थिति में बिल्डिंग में किस तरह सर्च एंड रेस्क्यू का काम किया जाता है. इसको लेकर लाइव डेमो आईपीएस अफसरों को एनडीआरएफ के जवानों द्वारा दिखाया गया. इस दौरान एनडीआरएफ के जवानों द्वारा कुत्तों और विभिन्न उपकरणों की मदद से डेमो सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
आपदा प्रबंधन से बचने की ट्रेनिंग
गाजियाबाद एनडीआरएफ के कमांडेंट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की ट्रेनी आईपीएस अफसरों को आपदा के दौरान एनडीआरएफ टीम किस तरह से सर्च एंड रेस्क्यू का काम करती है. उन्होंने कहा कि आईपीएस अफसरों का आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. किसी भी आपदा की स्थिति में सबसे पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है. ऐसे में एनडीआरएफ जवान आपदा के समय किस तरह से कार्य करते हैं इसकी जानकारी अफसरों को होनी आवश्यक है.
बड़ी आपदा में NDRF ने निभाई बड़ी भूमिका
अंडर ट्रेनी आईपीएस अफसर सागर कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान जानने को मिला कि किस तरह आपदा की स्थिति में लोगों के जीवन को बचाया जाता है. बता दें कि एनडीआरएफ द्वारा देश में बड़ी आपदाएं जैसे कि बद्रीनाथ या फिर केरल की बाढ़ इन सभी में एनडीआरएफ ने बड़ी भूमिका निभाई है और लोगों की जान बचाई है.