दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 2 दिन में पकड़े गए 14 गैंगस्टर, पुलिस का एक्शन जारी

पकड़े गए ज्यादातर गैंगस्टर चोरी लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहे थे. पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान यह बदमाश जगह-जगह छुपे हुए थे.

By

Published : Jun 3, 2020, 10:35 PM IST

14 gangsters arrested in Ghaziabad in 2 days
ऑपरेशन गैंगस्टर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑपरेशन गैंगस्टर लगातार जारी है. मंगलवार से लेकर अब तक पुलिस ने कुल 14 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. इनमें 10-10 हजार के कई इनामी बदमाश भी शामिल हैं. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशों को पुलिस सख्ती से पालन कर रही है. पुलिस का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द जिले के सभी गैंगस्टर को सलाखों के पीछे भेज दिया जाए.

गाजियाबाद 2 दिन में पकड़े गए 14 गैंगस्टर
चोरी, लूट और डकैती के हैं मुलजिम


पकड़े गए ज्यादातर गैंगस्टर चोरी लूट और डकैती के मामलों में फरार चल रहे थे. पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान यह बदमाश जगह-जगह छुपे हुए थे.


मंगलवार को पकड़े थे 7


बता दें कि मंगलवार को भी पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग करके और छापेमारी कर के 7 गैंगस्टर को पकड़ा था. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान देखा था कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के आदेश लेकर 2 बड़े गैंगस्टर की संपत्ति जब्त कर ली थी. इस तरह से पुलिस लगातार गैंगस्टर की कमर तोड़ने का काम कर रही है. वहीं पकड़े गए इन गैंगस्टरों के खिलाफ भी पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई को अमल में लाने के लिए आगे का कानूनी रास्ता अख्तियार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details