नई दिल्ली/गाजियाबाद :जनपद गाजियाबाद के शहरी क्षेत्रों के साथ कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में बीते 1 महीने के अंदर बीमारी और कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. गांव में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: नए मामले और संक्रमण दर एक महीने में सबसे कम, 24 घंटे में 289 मौत
सीकरी कलां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा ने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर गांव में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टी कोरोना से हुई. वहीं बाकी लोगों की मौत बुखार और सांस लेने की समस्या के चलते हुई है. वहीं कई लोगों ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह लोग घर पर ही रहकर लोकल डॉक्टरों की सलाह पर दवाई ले रहे थे.