दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के सीकरी कलां गांव में एक महीने में 14 मौतें - मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर

मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में बीते 1 महीने के अंदर बीमारी और कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है.

sikri village of ghaziabad  corona new cases in ghaziabad  corona pandemic in ghaziabad  corona lockdown in ghaziabad  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले ट  गाजियाबाद में कोरोना महामारी  गाजियाबाद में कोरोना लॉकडाउन  मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर  गाजियाबाद के गांवों में कोरोना का कहर
मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर

By

Published : May 15, 2021, 2:30 PM IST

Updated : May 17, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :जनपद गाजियाबाद के शहरी क्षेत्रों के साथ कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कलां गांव में बीते 1 महीने के अंदर बीमारी और कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. गांव में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.

मोदीनगर के सीकरी गांव में कोरोना का कहर

ये भी पढ़ें :दिल्ली: नए मामले और संक्रमण दर एक महीने में सबसे कम, 24 घंटे में 289 मौत

सीकरी कलां गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा ने बताया कि 10 से 15 दिनों के अंदर गांव में 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टी कोरोना से हुई. वहीं बाकी लोगों की मौत बुखार और सांस लेने की समस्या के चलते हुई है. वहीं कई लोगों ने कोरोना की जांच नहीं कराई थी, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह लोग घर पर ही रहकर लोकल डॉक्टरों की सलाह पर दवाई ले रहे थे.

प्रशासन के सहयोग से गांव को किया जा रहा है लगातार सैनिटाइज

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में इन मौतों के बाद लगातार गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिसमें उनको प्रशासन भी सहयोग कर रहा है. गांववासियों से साफ सफाई और समाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है, जिससे की गांव में कोरोना संक्रमण न फैले.

ये भी पढ़ें :कब आएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, ट्रायल में ही लग सकते हैं 1 साल!

Last Updated : May 17, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details