दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अबतक 1300 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक गाजियाबाद में कुल 1300 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अगर कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

1300 people arrested for violating lockdown in ghaziabad
गाजियाबाद में 1300 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक गाजियाबाद में कुल 1300 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये गिरफ्तारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर की गई है. गाजियाबाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि चप्पे-चप्पे पर नजर है. अगर लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो गिरफ्तारी हो सकती है.

गाजियाबाद में 1300 लोग गिरफ्तार

आज पकड़े गए 4 लोग

गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने चार आरोपियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पकड़ा है. यह सभी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए रोड पर घूम रहे थे. पुलिस के समझाने पर भी नहीं मान रहे थे. इस तरह कुल 1300 लोगों की गिरफ्तारी अभी तक हुई है.

500 से ज्यादा सोशल अकाउंट रडार पर

इसके अलावा सोशल मीडिया पर जहर फैलाने वालों पर भी पुलिस की नजर है. कल पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. आसमान में ड्रोन से लेकर, जमीन तक जवानों की नजर है. 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स रडार पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details