दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वैशाली के पास नहर में मिला 12 साल की बच्ची का शव - गाजियाबाद ताजा समाचार

गाजियाबाद के वैशाली के पास नहर में 12 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं.

12 year old girl dead body found in canal near vaishali
नहर में मिला 12 साल की बच्ची का शव

By

Published : Oct 30, 2020, 6:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैशाली इलाके के पास नहर में करीब 12 साल की बच्ची का शव मिला है. नहर में कूड़ा बीनने आए बच्चों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नहर में मिला 12 साल की बच्ची का शव

पुलिस ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है. बच्ची की लाश को सबसे पहले देखने वाले लड़कों का कहना है कि पास में एक रस्सी भी मिली है. लाश को कंबल में लपेटा गया था. ऐसे में बच्ची की हत्या करके शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.


शरीर पर चोट के निशान नहीं
मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी अंशु जैन का कहना है कि बच्ची के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. फिर भी डेडबॉडी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बाकी की बातें साफ हो पाएंगी. उधर आसपास के इलाके की बात करें, तो एक तरफ इंदिरापुरम का इलाका है, और दूसरी तरफ वैशाली का इलाका है. नहर के दोनों साइड के हिस्से पर काफी ट्रैफिक भी चलता है. ऐसे में आशंका यह भी है कि लाश को यहां रात के समय फेंका गया होगा. दूसरी आशंका यह है कि बॉडी कहीं और से बहकर यहां आई होगी.



थानों में भेजे गए फोटो
सीओ ने बताया कि बच्ची की पहचान के लिए आसपास के थानों में लाश के फोटो भेजे गए हैं. आसपास की मिसिंग रिपोर्ट भी खंगाली जा रही हैं. जिससे बच्ची के बारे में अधिक जानकारी मिल पाए. तभी यह साफ हो पाएगा कि बच्ची के साथ आखिरकार क्या हुआ? इस बात की आशंका कम है कि 12 साल की बच्ची ने खुद ही नहर में छलांग लगाई होगी. ऐसे में कई अन्य तरह की आशंकाएं दिल दहला देने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details