नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी लगातार कोरोना के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 116 के पार पहुंच गया हैं.
बुधवार को गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज कोरोना पॉजिटिव मामलों का आकंड़ा 116 के पार पहुंच गया है. अगर स्वस्थ होने वाले मरीजों से ज्यादा तादाद कोरोना पीड़ितों की हो गई तो गाजियाबाद फिर से रेड जोन में आ सकता है.