नई दिल्ली\गाजियाबाद: दिल्ली के अनाज मंडी में हुए अग्निकांड के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. गाजियाबाद में दिल्ली जैसी घटना ना हो इसके लिए गाजियाबाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है.
अवैध फैक्ट्रियों पर लगातार हो रही है कार्रवाई
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर जनपद में रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत जिलाधिकरी के निर्देश पर मंगलवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, गाजियाबाद नगर निगम और विघुत विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आवासीय गगन विहार में कार्रवाई की गई.