दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना के 114 नए मामले, संख्या 1100 के पार - covid-19

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1100 को पार कर गई है.

In 24 hours 114 new corona cases found in ghaziabad
कोरोना के 114 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 24, 2020, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इस तरह गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1100 को पार कर गई है. 24 घंटे में पाए गए कोरोना के मरीजों की ये संख्या, अब तक की सर्वाधिक संख्या है. जिससे प्रशासन की चिंता दोगुनी हो गई है.

कोरोना के 114 नए मामले आए सामने
टोटल संख्या 1106
गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 1100 को पार करते हुए 1106 हो गई है. जाहिर है इस तरह से बढ़ती हुई संख्या ने प्रशासन के सामने चुनौती और बढ़ा दी है. क्योंकि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के मरीजों को कम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले में संख्या में कई गुना इजाफा देखने को मिल रहा है. वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 501 है.
कोरोना सर्वे से पड़ेगा फर्क
जिलाधिकारी के आदेश पर ग्रामीण और शहरी एरिया में कोरोना सर्वे कराया जा रहा है. इसके तहत लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा एसएसपी गाजियाबाद ने सभी थानों में कोविड-19 डेस्क स्थापित करा दिए हैं. इन दोनों महत्वपूर्ण निर्णय से कोरोना के मरीजों की संख्या आने वाले वक्त में कंट्रोल होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details