दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 112 नंबर डायल करें, घर सामान पहुंचाएगी पुलिस

गाजियाबाद में चल रहे लॉकडाउन के बीच यूपी पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 112 नंबर पर डायल कर पुलिस लोगों को घर तक सामान पहुंचा रही है. बता दें कि अब तक 70 लोगों ने इस नंबर पर फोन किया है.

112 helpline number by uttar pradesh police for lock down in ghaziabad
डायल करें 112 हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Mar 25, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने की एक पहल शुरू की है. इस पहल के जरिये बस आपको 112 हेल्पलाइन नंबर पर डायल करना होगा. बता दें कि सुबह से 70 लोगों ने इस नंबर पर फोन किया है. इन सभी लोगों को घर का जरूरी सामान चाहिए था, जो पुलिस ने लोगों को मुहैया कराया. लगातार पुलिस लोगों की मदद में जुटी हुई है जिससे वे घर से बाहर ना निकलें.

डायल करें 112 हेल्पलाइन नंबर

घरेलू सामान के लिए आ रहे फोन कॉल के बाद बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है. और उनके घर में सामान और दवाइयां भी पहुंचाई जा रही हैं.

24 घंटे रहेगा हेल्पलाइन नंबर

गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि पुलिस हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार है. बस आप अपने घरों में ही रहे. हेल्पलाइन नंबर 112 आपके लिए 24 घंटे तत्पर है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कह दिया है कि अगर आपके घर में किसी सामान्य दवाई की जरूरत है तो सीधे डायल 112 पर फोन करें.

अस्पताल पहुंचाने में भी मदद

अगर कहीं भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलती है तो एंबुलेंस के साथ पुलिसकर्मी भी मरीज को अस्पताल पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग की पूरी मदद कर रहे हैं. पुलिस की 34 फुल बॉडी सूट टीम भी काम कर रही है. जो सभी प्रिकॉशंस के साथ मरीजों को एंबुलेंस तक ले जाने और वहां से अस्पताल ले जाने में भी पूरा सहयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details