नई दिल्ली /गाजियाबाद: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना (Voluntary Community Containment Scheme) लागू की. जिसका परिणाम बेहद अच्छे देखने को मिला. पॉलिसी लागू होने के बाद गाजियाबाद (Ghaziabad) की 161 पंचायतों में से 102 ग्राम पंचायते कोरोना संक्रमण मुक्त हुई.
पंचायत के सभी वार्डो में मेडिकल किट का वितरण
सकारात्मक परिणाम देखते हुए स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना जिला प्रशासन ने पंचायतों के साथ-साथ नगर पालिका परिषदों में भी लागू की गई. यहां भी इसके परिणाम सकारात्मक देखने को मिले. स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना के तहत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के सभी वार्डो में मेडिकल किट का वितरण कराया गया.
ये भी पढ़ें :Delhi Black fungus: इस महामारी की कैसे हो रोकथाम, जानिए एक्सपर्ट की राय
पंचायतों में दिखा स्वैच्छिक सामुदायिक कंटेनमेंट योजना का असर
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पतला नगर पंचायत में लगभग 60, निवाडी में 73, फरीदनगर में 80, डासना में 137 स्वास्थ्य व आयुष दवाईयों की किटों का वितरण लोगों के बीच कराया गया. इसी प्रकार 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वाले लोग एवं 44 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.