दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दो दिनों में 'आसान किस्त योजना' में हुए 100 पंजीकरण - पंजीकरण 31 दिसंबर

गाजियाबाद में प्रदेश सरकार की 'आसान किस्त योजना' कारगर साबित होती नजर आ रही है. जनपद में केवल 2 दिनों में आसान किस्त योजना के अंतर्गत 100 पंजीकरण हुए हैं.

etv bharat

By

Published : Nov 13, 2019, 9:27 PM IST

गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुरुआती 2 दिनों में 'आसान किस्त योजना' में 100 पंजीकरण हो चुके है. इस योजना में उपभोक्ता अपने बकाया बिल की धनराशि को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं.
योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में सफल बनाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ईटीवी की टीम ने आर.के.राणा से की खास बातचीत

बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत

गाजियाबाद में प्रदेश सरकार की 'आसान किस्त योजना' कारगर साबित होती नजर आ रही है. जनपद में केवल 2 दिनों में आसान किस्त योजना के अंतर्गत 100 पंजीकरण हुए हैं.
प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद समेत कई जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल का बकाया जमा करने का सुनहरा मौका दिया है. जिससे उपभोक्ता अपने बिजली का बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं.

योजना से जुड़े कुछ तथ्य...

⦁ गाजियाबाद जनपद में विद्युत विभाग पर करीब 57,000 उपभोक्ताओं का तकरीबन 70 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है.

⦁ इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 12 और ग्रामीण क्षेत्र में 24 किश्तों में बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिल की धनराशि का भुगतान कर सकते हैं.

⦁ बिजली उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठाने के लिए अपना पंजीकरण 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं.

खास बात यह है कि अगर किसी कारणवश उपभोक्ता की एक किस्त छूट जाती है तो वह उस किस्त को दूसरी किस्त के साथ जमा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details