नई दिल्ली/ गाजियाबाद: तकरीबन 100 करोड़ रुपए के लोन घोटाले मामले में नामी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार हुआ है. आरोपी ने नामी भूमाफिया लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर बैंक को करोड़ों का चूना लगाया था. इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की हैं.
मामला थाना शहर कोतवाली से जुड़ा हुआ है जो कुछ ही महीने पहले सामने आया था. जब लक्ष्य तंवर नाम के भूमाफिया को गिरफ्तार किया गया था. लक्ष्य पर आरोप था कि उसने नामी बैंक के साथ मिलकर करोड़ों का घोटाला किया है. जमीन को फर्जीवाड़े पर खरीदा गया था और उसी जमीन के नाम पर कई बार लोन भी लिया गया था. इस मामले में बैंक के कई कर्मचारी शामिल थे. हाल ही में बैंक की डिप्टी मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार को इस मामले में राम नाथ मिश्र को भी गिरफ्तार किया गया था. जो कि पूर्व में बैंक का शाखा प्रबंधक था. रामनाथ ने ही मुख्य रूप से भूमाफिया लक्ष्य तवर की मदद की थी.
भूमाफिया लक्ष्य के बारे में कहा जाता है कि वह एनसीआर का सबसे बड़ा माफिया है. जिसने बैंक को चूना लगाने के लिए प्रॉपर्टी के फर्जी कागजात तैयार करवाए थे. एक ही प्रॉपर्टी पर कई बार लोन ले लिया जाता था. जिसको बैंक के कर्मचारी और भूमाफिया आपस में बांट लेते थे.
ये भी पढे़ं: गाजियाबाद बना गैस चैंबर! लोनी की हवा देश में सबसे जहरीली