दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

माता-पिता के झगड़े में नाले में गिरी 10 साल की मासूम, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली - गाजियाबाद में माता-पिता के झगड़े में बच्ची नाले में गिरी

गाजियाबाद के वैशाली इलाके में एक पिता पर अपनी 10 साल की मासूम बच्ची को गंदे नाले में फेंकने का आरोप है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची की तलाश में जुटी हुई है. चूंकि नाला काफी गंदा है और बच्ची को गिरे 24 घंटे हो गये हैं, इसलिये उसका जिंदा मिलना नामुमिकिन है.

10-year-old-girl-fell-in-a-drain
माता-पिता के झगड़े में नाले में गिरी 10 साल की मासूम,

By

Published : Sep 28, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: माता पिता के झगड़े में एक 10 साल की मासूम नहर में गिर गई, जिसकी तलाश में पुलिस और NDRF की टीम पिछले 24 घंटे से जुटी हुई है. लेकिन जिन मां-बाप ने उस बच्ची को जन्म दिया, वो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गायब हैं. दरअसल, इन बच्ची के माता-पिता पर ही बच्ची को नाले में फेंकने का आरोप है.

बच्ची की मां का आरोप है कि पिता ने ही उसे नाले में फेंका है.

मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. जहां पर गाजीपुर बॉर्डर से वैशाली की तरफ वाले नाले में 10 महीने की बच्ची बीती रात अचानक संदिग्ध हालत में गिर गई थी. जब ये हादसा हुआ तब मासूम बच्ची के माता-पिता बच्ची के साथ पुल पर मौजूद थे और दोनों झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध हालत में बच्ची नीचे गिर गई. पुलिस का कहना है कि दोनों की लड़ाई में बच्ची नीचे गिरी है. वहीं बच्ची की मां का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसे नहर में फेंका है. जिस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्त में ले लिया है.

गंदा है नाला

ये भी पढ़ें-आज पहुंचेगा शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे ग्रामीण

फिलहाल, नाले में बच्ची की तलाश की जा रही है. जेसीबी मशीन भी नगर निगम की तरफ से लगाई गई है और एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. चूंकि नाला इतना ज्यादा गंदा है कि उसमें कुछ भी नजर नहीं आता है, इसलिए पुलिस रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. नाले के प्रदूषित पानी में 10 माह की मासूम बच्ची गिरी है. जिसके चलते उसे जिंदा बचने की उम्मीद भी बेहद कम है.

तलाश में जुटा प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details