नई दिल्ली/गाजियाबाद: माता पिता के झगड़े में एक 10 साल की मासूम नहर में गिर गई, जिसकी तलाश में पुलिस और NDRF की टीम पिछले 24 घंटे से जुटी हुई है. लेकिन जिन मां-बाप ने उस बच्ची को जन्म दिया, वो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गायब हैं. दरअसल, इन बच्ची के माता-पिता पर ही बच्ची को नाले में फेंकने का आरोप है.
मामला कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है. जहां पर गाजीपुर बॉर्डर से वैशाली की तरफ वाले नाले में 10 महीने की बच्ची बीती रात अचानक संदिग्ध हालत में गिर गई थी. जब ये हादसा हुआ तब मासूम बच्ची के माता-पिता बच्ची के साथ पुल पर मौजूद थे और दोनों झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान संदिग्ध हालत में बच्ची नीचे गिर गई. पुलिस का कहना है कि दोनों की लड़ाई में बच्ची नीचे गिरी है. वहीं बच्ची की मां का आरोप है कि बच्ची के पिता ने ही उसे नहर में फेंका है. जिस पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्त में ले लिया है.