दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 10 साल के बच्चे ने बनाया सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने वाला डिवाइस - सोशल डिस्टेंसिंग डिवाइस ध्रुव

कोरोना काल में इस सोशल डिस्टेंस मेंटिनेंस डिवाइस से काफी फायदा होगा. जिस व्यक्ति के पास ये डिवाइस होगा, उसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन होते ही अलर्ट मिल जाएगा. 10 साल के ध्रुव ने इस डिवाइस को मात्र 800 रुपये के खर्च में तैयार किया है.

10 year old child made social distancing maintenance device in Ghaziabad
गाजियाबाद कोरोना संक्रमण सोशल डिस्टेंसिंग डिवाइस गाजियाबाद सोशल डिस्टेंसिंग डिवाइस ध्रुव सोशल डिस्टेंसिंग मेंटिनेंस डिवाइस

By

Published : Oct 11, 2020, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले 10 साल के ध्रुव ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाएगा. इस डिवाइस में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रोग्रामिंग की गई है. ये डिवाइस दो लोगों के बीच 2 गज की दूरी का फासला कम होते ही, अलार्म बजा देगा.

सामाजिक दूरी कम होते मिलेगा अलर्ट




दूरी कम होते ही अलर्ट करेगा डिवाइस

कोरोना काल में इस से फायदा ये होगा कि जिस व्यक्ति के पास ये डिवाइस होगा. उसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन होते ही अलर्ट मिल जाएगा. 10 साल के ध्रुव ने इस डिवाइस को मात्र 800 रुपये के खर्च में तैयार किया है. आपको बता दें कि ध्रुव को योगा मास्टर भी कहा जाता है. इतनी कम उम्र में ध्रुव योगा के बारे में काफी कुछ जानते हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने वाला डिवाइस



श्रीलंका में दिखाया था कमाल

पूर्व में 10 साल के ध्रुव ने श्रीलंका में आयोजित योगा की एक प्रतियोगिता में भी कमाल दिखाया था. हर योग दिवस पर ध्रुव काफी चर्चा में रहते हैं. उनसे आसपास के लोग भी योग के टिप्स लेने के लिए आते हैं. योग के साथ-साथ ध्रुव टेक्नो फ्रेंडली भी हैं, यह बात उन्होंने साबित कर दी है. डिवाइस में सेंसर, बैटरी और जंपर का प्रयोग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details