नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर हादसे मामले में मृतक परिवारों के परिजन सुबह से नेशनल हाईवे 58 पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग थी कि मुआवजे की रकम बढ़ाई जाए. मौके पर मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम समेत तमाम अधिकारी मौजूद हैं. जो पीड़ितों को समझाने में लगे हैं. मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार की तरफ से परिजनों को लिखित में आश्वासन दिया गया है कि मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजे की रकम दी जाएगी, लेकिन परिजन लगातार पूरे इंसाफ की मांग को लेकर जाम लगाए बैठे हैं.
मुरादनगर हादसा: मृतकों के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा, घायलों को निशुल्क इलाज - मुरादनगर लेंटर गिरा न्यूज
गाजियाबाद के मुरादनगर के हादसे में मारे गए लोगों के परिजन सुबह से ही नेशनल हाईवे-58 पर धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग हैं कि मुआवजे की रकम को बढ़ाई जाए. इसी मामले को देखते हुए मंडल कमिश्नर अनीता मेश्राम समेत तमाम अधिकारी पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों को समझाया.
![मुरादनगर हादसा: मृतकों के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा, घायलों को निशुल्क इलाज muradnagar case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10116317-thumbnail-3x2-murad.jpg)
मुरादनगर हादसा
इन मांगों पर लिखित आश्वासन
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार के लिखित आश्वासन में परिजनों को आश्वस्त किया गया है, कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार की होगी. मृतकों के परिवार के नाबालिग सदस्य की पढ़ाई का जिम्मा भी सरकार उठाएगी. इसके अलावा परिवार के बालिग सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी. वही लिखित आश्वासन में यह भी कहा गया है कि आरोपियों द्वारा भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्ति को सरकार कुर्क करवाएगी. इस लिखित आश्वासन की कॉपी हमारे पास है.