नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर इलाके में शनिवार को नौकर ने बुजुर्ग मालकिन को घायल करके लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर गोविंद और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 9 लाख कैश और 30 लाख की ज्वेलरी बरामद की गई है.
10 लाख कैश, 30 लाख की ज्वेलरी की चोरी का खुलासा, आरोपी नौकर अरेस्ट
गाजियाबाद पुलिस ने घर में काम करने वाले एक नौकर को अन्य तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नौकर गोविंद बुजुर्ग मकान मालकिन को घायल कर 10 लाख कैश और डायमंड ज्वेलरी लेकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला गोविंद, कविनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 60 साल राजबाला के घर लंबे समय से काम कर रहा था. शनिवार की शाम को अचानक उसने राजबाला पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बेहोशी की हालत में ही उन्होंने बताया कि नौकर ने वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला कि घर से करीब 10 लाख रुपये कैश और 30 लाख की डायमंड ज्वेलरी गायब थी. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. hुलिस का कहना है कि गोविंद ने ही ये योजना बनाई थी.