दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के लोनी में 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख - Sub District Magistrate Modinagar Shubhangi Shukla

गाजियाबाद में नौ बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली के तारों से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी. प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

फसल जलकर राख
फसल जलकर राख

By

Published : Apr 26, 2022, 8:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :बिजली के तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की नौ बीघा खड़ी फसल तबाह कर दी. आग लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला मौके पर पहुंचीं और क्षेत्रीय लेखपाल को नष्ट फसल की रिपोर्ट तैयार कर बिजली विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक, ब्लाक भोजपुर के गांव तलहैटा में खेतों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के तारों से स्पार्किंग होने से तारों से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी. चिंगारी गिरते ही खेत में आग लग गई. पलक झपकते ही आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में 9 बीघा फसल जलकर राख हो गई.

मौके पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला
मौके पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला
मौके पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला

आग की सूचना जब तक दमकल विभाग को मिली उससे पहले ही आग ने करीब 9 बीघा में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने मौका मुआयना किया और क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाकर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर बिजली विभाग को भेजकर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details