नई दिल्ली/गाजियाबाद :बिजली के तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की नौ बीघा खड़ी फसल तबाह कर दी. आग लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला मौके पर पहुंचीं और क्षेत्रीय लेखपाल को नष्ट फसल की रिपोर्ट तैयार कर बिजली विभाग को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक, ब्लाक भोजपुर के गांव तलहैटा में खेतों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के तारों से स्पार्किंग होने से तारों से निकली चिंगारी खेत में जा गिरी. चिंगारी गिरते ही खेत में आग लग गई. पलक झपकते ही आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ ही देर में 9 बीघा फसल जलकर राख हो गई.