नई दिल्ली/गाजियाबाद: मंगलवार को गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एक बुलेट बाइक तेज रफ्तार में डिवाइडर पर चढ़ गई. बाइक पर 3 युवक सवार थे, जो बुरी तरह घायल हो गए हैं. अस्पताल ले जाते वक्त एक की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर है.
टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ाई बाइक टिक-टॉक वीडियो बनाने की कोशिश
आशंका जताई जा रही है कि ये युवक होली खेल कर लौट रहे थे और खाली एलिवेटेड रोड पर टिक-टॉक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे. बाइक की रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी क्योंकि एलिवेटेड रोड के डिवाइडर पर लगे गमले बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
दिल्ली के रहने वाले हैं तीनों युवक
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले तीनों युवक बताए जा रहे हैं, जिनके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है. माना यह भी जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर सिर्फ मौज-मस्ती करने के लिए ही यह युवक आए थे. एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार थे.