नई दिल्ली/फरीदाबाद : 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध जारी है. इन गांवों के युवाओं का कहना है कि सरकार इन गांवों को नगर निगम में शामिल कर नरक बनाना चाह रही है. वो ऐसा कभी नहीं होने देंगे. गांवों को नगर निगम में शामिल ना करने को लेकर युवाओं ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान युवाओं ने देश के पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को खून से पत्र लिखा. फरीदाबाद नहर पार के गांव बडोली में एकत्रित हुए 26 गांवों के युवाओं ने अपनी रगो में दौड़ रहे खून को निकालकर स्याही बनाई और फिर इसी खून में कलम डूबोकर खत लिखा.