दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान - Independence day Palwal

आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पलवल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने हिस्सा लिया.

Youth donated blood
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Aug 15, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं द्वारा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया. इस शिविर में 150 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

समाजसेवी राजेंद्र पहलवान ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने युवाओं के सहयोग से शहीदों की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे किसी दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सकता है. इसलिए रक्तदान सभी को करना चाहिए ये दान सबसे बड़ा दान है.

उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को समाज के प्रति प्रेरित करना है. उनको यही भी बताना है कि उनको आजादी किस तरह से मिली और उन वीर सपूतों ने जिन्होंने देश को आजाद करवाया उनका क्या योगदान रहा. इसी को लेकर उन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है ताकि युवाओं के अंदर देश के प्रति एक जोश और जज्बा बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details