नई दिल्ली/फरीदाबाद:शुक्रवार देर रात नेशनल हाइवे नंबर-19 पर एक कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद मौके पर खड़े लोगों ने घायल को फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, कार्रवाई न होने पर परिजनों ने किया हंगामा - road accident
बल्लभगढ़ में एक कैंटर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने 2 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ितों का आरोप है कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने डेड बॉडी को रखकर बल्लभगढ़ के सिटी थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप भी लगाए.
'जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी'
जब इस बारे में पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और हम आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. फिलहाल, मृतक के परिजनों ने पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया है.