नई दिल्ली/पलवल: सरकार से विफल होती वार्ता और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. ऐसे में 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इस परेड में वालंटियर का काम निभाने के लिए यूथ कांग्रेस आगे आ रही है. जिसके लिए यूथ कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है.
पलवल: 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड में यूथ कांग्रेस लेगी बढ़-चढ़कर भाग पलवल में चल रहे किसानों के धरने को यूथ कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है. किसानों की 26 जनवरी को होने वाली परेड में यूथ कांग्रेस वॉलिंटियर के रूप में दिखेगी. इसके लिए यूथ कांग्रेस के नेता तैयारियों में जुटे हुए हैं.
किसान परेड में यूथ कांग्रेस पूरे दम के साथ खड़ी रहेगी: पराग शर्मा
किसानों के बीच पहुंची यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पराग शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि किसान परेड में यूथ कांग्रेस पूरे दम के साथ किसानों के साथ रहेगी और इसके लिए उन्होंने अभी से जरूरी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांग को लेकर आना हुआ है और किसानों का ये हक है कि वो देश की राजधानी में झंडा लेकर परेड करें.
ये भी पढ़ें:10 तस्वीरों से समझिए किसान आंदोलन
'किसान परेड में वॉलिंटियर के रूप में योगदान देगी कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस किसानों की इस परेड में एक वॉलिंटियर के रूप में अपना योगदान देगी और किसानों की जरूरतों को पूरा करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि वो धीरे-धीरे सभी सामानों को किसानों के बीच पहुंचा रहे हैं. जिसकी जरूरत किसानों को पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वो हर प्रकार से किसानों के साथ हैं. पलवल से जब किसान परेड दिल्ली की तरफ चलेगी. तो इसमें पलवल के ग्रामीण इलाकों व शहरों से हजारों की तादाद में महिलाएं शामिल होंगी. इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.