दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ये है 'बदबू की पाठशाला', स्कूल बन चुका है गंदा नाला! - state govt

प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर की सरकार चाहे सरकारी स्कूलों के हालात को लेकर कुछ भी कहे पर जमीनी सच्चाई कुछ और ही है. साथ ही एक तरफ प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर इतने संजीदा दिखाई पड़ते हैं, पर सरकारी सकूलों में साफ-साफाई के हालात बहुत खराब है.

स्कूल बन चुका है गंदा नाला

By

Published : Mar 27, 2019, 11:41 AM IST

फरीदाबाद: पृथला के अंतरगत आने वाले नरहावली गांव के सरकारी सकूल की हालत बद से बदतर होती जा रही है. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को उंचा करने की बात कर रही है वहीं गांव को प्राइमरी सकूल इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है.

स्कूल बन चुका है गंदा नाला

दरअसल सकूल के ठिक बाहर गंदे पानी का नाला है और कभी-कभी तो ऐसा होता है कि गंदा पानी क्लास रूम तक आ जाता है. जिस वजह से कई बच्चों ने स्कूल आना भी बंद कर दिया है. कुछ बच्चे आते भी हैं तो गंदे पानी की दुर्गंध से ज्यादा देर तक नहीं रह पाते.

स्कूल बन चुका है गंदा नाला

स्कूल के अध्यापक नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल की ये हालत पिछले डेढ़ साल से ऐसी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि इस बारे में गांव के सरपंच को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इसके अलावा एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को भी लिखित रूप से स्कूल की इस हालत के बारे में बताया गया है. पर वहां से भी किसी तरह का समाधान हमें प्राप्त नहीं हुआ.

स्कूल बन चुका है गंदा नाला

गौरतलब है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का ऐसा हाल बना हुआ है. ऐसे बदहाल स्कूल ही प्रदेश सरकार की शिक्षा नीतियों पर सवालिया निशान लगाते हैं. वहीं इस मामले में सरपंच और अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details