दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में महिलाओं ने तैयार किया हर्बल पार्क - Faridabad news

फरीदाबाद में महिलाओं ने एक हर्बल पार्क को विकसित करने की दिशा में कदम उठाया है. इस पार्क में महिलाओं द्वारा औषधीय पौधे उगाए जा रहे हैं.

Women are growing herbal plants in Faridabad
फरीदाबाद में महिलाओं ने तैयार किया हर्बल पार्क

By

Published : Jul 16, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में हिमालय की तर्ज पर औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं. औषधीय पौधे लगाने की ये शुरूआत जिले की सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब की महिला मेंबर्स ने की है. इस अभियान के तहत सेक्टर-14 में गिलोय, अश्वगंधा, आंवला और हल्दी जैसे औषधीय पौधे लगाए गए हैं.

फरीदाबाद में महिलाओं ने तैयार किया हर्बल पार्क

बता दें कि, जहां ये औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं, उस जगह को हर्बल पार्क के रूप में विकसित कराया जाएगा. महिलाओं की इस पहल पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. महिलाओं का कहना है कि इन पौधों के जरिए हम आयुर्वेद के बारे में आने वाली पीढ़ी को बता सकेंगे.

उन्होंने बताया कि ये समय एक अवसर है, जो हमें अपने प्राचीन आयुर्वेद से रूबरू कराने का मौका दे रहा है. बता दें कि, हरियाणा में कई जगह लंबी आयु के पौधे लगाए जा रहे हैं, लेकिन ये पहला मामला है, जहां पर हर्बल पौधे लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details