नई दिल्ली/फरीदाबाद: पूरे देश से जहां ठेकों के बाहर लोगों की भीड़ और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं फरीदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में जिले में लगभग सभी शराब के ठेके खोले गए हैं. शराब के ठेकों पर जहां लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं, वहीं ठेकेदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शराब बेची जा रही है.
हरियाणा में आज से शराब के ठेके खोल दिए गए हैं और पुलिस की मौजूदगी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शराब खरीद रहे हैं. फरीदाबाद में भी लगभग सभी शराब के ठेकों को खोल दिया गया है और हर ठेके पर पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस के द्वारा ठेकेदार को सख्त हिदायत दी हुई है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब बेचें.