दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में खुले शराब के ठेके - फरीदाबाद शराब की दुकान

फरीदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में शराब के ठेके खोले गए हैं. ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शराब बेची जा रही है.

wine shops opens in faridabad under police security
खुले शराब के ठेके

By

Published : May 6, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पूरे देश से जहां ठेकों के बाहर लोगों की भीड़ और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं फरीदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में जिले में लगभग सभी शराब के ठेके खोले गए हैं. शराब के ठेकों पर जहां लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं, वहीं ठेकेदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए शराब बेची जा रही है.

खुले शराब के ठेके

हरियाणा में आज से शराब के ठेके खोल दिए गए हैं और पुलिस की मौजूदगी में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर शराब खरीद रहे हैं. फरीदाबाद में भी लगभग सभी शराब के ठेकों को खोल दिया गया है और हर ठेके पर पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस के द्वारा ठेकेदार को सख्त हिदायत दी हुई है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब बेचें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके

शराब के ठेकों के सामने बैरिकेड लगाए हुए हैं और लोगों के हाथ सैनिटाइज किए जाने के बाद उनको शराब दी जा रही है. इसके साथ ही अगर कोई बिना मास्क के या फिर बिना चेहरा कवर किए हुए ठेके पर आ रहा है तो उसको शराब नहीं दी जा रही है. इसके अलावा पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है और सभी ठेकों पर नजर रखे हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि अगर शराब ठेकेदारों द्वारा किसी भी नियम का उल्लंघन किया गया तो उसके ठेके को बंद करा दिया जाएगा. खैर पुलिस की मौजूदगी में फरीदाबाद में शराब के ठेके खुल चुके हैं और ठेकों के बाहर भीड़ भी लगनी शुरू हो चुकी है. बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में लगकर लोग शराब ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details