नई दिल्ली/पलवल: वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पलवल में शराब के ठेके खुले रहे है, जबकि पलवल शहर की ज्यादातर दुकानें और सभी दफ्तर बंद रहे. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हरियाणा सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन करने का फैसला लिया था, लेकिन शराब ठेका संचालक सरेआम सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं जबकि पलवल जिला उपायुक्त ने ठेका खोलने की कोई परमिशन नहीं दी है.
ठेका संचालकों को नियमों की परवाह नहीं
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों की पलवल में ठेका संचालक सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार के आदेशों की ठेका संचालकों को कोई परवाह नहीं है. वीकली लॉकडाउन के दूसरे दिन बाजार तो बंद नजर आये, लेकिन शराब के ठेके सरेआम खुले रहे. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार की मिलीभगत के चलते ठेके खोले जा रहे हैं.
शनिवार और रविवार को शराब की दुकान खुलने और दूसरी दुकानें बंद करने के आदेशों की लोग आलोचना भी कर रहे हैं क्योंकि ज्यादातर बाजार और दफ्तर तो बंद हैं, लेकिन शराब के ठेके चारों तरफ खुले हुए हैं जिसको लेकर आमजनमानस में सरकार के प्रति रोष है. लोगों का कहना है कि जब बाजार और दफ्तर बंद हैं तो सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो शराब के ठेके खुले हुए हैं.