नई दिल्ली/फरीदाबाद: थाना डबुआ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपने मुंह बोले चाचा हरजीत और अपने प्रेमी नितिन और उसके दोस्तों के साथ मिलकर 11 जनवरी को अपने पति की हत्या की थी.
मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है जो सैनिक कॉलोनी में रहता था. आरोपी महिला और उसके साथियों ने पहले दिनेश की डंडे से पीटाई की और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को डबुआ इलाके के एक गंदे नाले में फैंक दिया था.
ये भी पढ़ें:जींद डबल मर्डर: उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी को उन्हें सूचना मिली की डबुआ इलाके के एक गंदे नाले में एक व्यक्ति का शव मिला है जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से पता किया तो जानकारी मिली की सैनिक कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दिनेश कई दिनों से लापता है.