दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल में बिजली की तारों से फसल में लगी आग - बिजली की तार से फसल में आग पलवल

पलवल में खेत में खड़ी फसल में बिजली की तारों की वजह से आग लग गई. जिसपर समय रहते मौके पर मौजूद दूसरे किसानों ने काबू पाया.

Wheat crop catches fire due to electric wires in palwal
बिजली की तारों से फसल में लगी आग

By

Published : Mar 30, 2020, 11:32 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के उपमंडल होडल में किसान की गेहूं की फसल में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से आग लग गई, लेकिन मौके पर मौजूद दूसरे किसानों ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया. जिस वजह से किसान की फसल बच गई.

बिजली की तारों से फसल में लगी आग

दूसरे किसान अगर मौके पर नहीं होते तो पीड़ित किसान को भारी नुकसान हो जाता. इतना ही नहीं ये बिजली के तार जमीन से लगभग 3 फुट ऊंचे हैं. ये लगभग 10 सालों से इसी हालत में नीचे लटके हुई है. किसानों की बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग में इन तारों को आज तक सही नहीं किया है.

समय रहते आग पर पाया काबू

दरअसल, होडल में एक किसान के खेतों में खड़ी फसल में अचानक बिजली के तारों से आग लग गई, लेकिन गनीमत ये रही कि मौके पर आसपास के खेतों पर किसान मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया. किसान अभी क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि की वजह से उबर नहीं पाया और उसके बाद किसान की फसल में आग लग गई.

किसानों ने बताया कि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से उसकी फसल में आग लगी है. उसने कहा कि लगभग 10 सालों से बिजली के तार जमीन से लगभग 3 फुट ऊंचे हैं. जिसकी वजह से बार-बार किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

किसानों ने बताया कि विभाग को इस बारे में बार-बार शिकायत की गई, लेकिन आज तक बिजली विभाग ने इन तारों को सही नहीं किया जिसको लेकर आज उनकी फसल में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details