नई दिल्ली/फरीदाबाद:दो दिन से हो रही बारिश के चलते नेशनल हाई-वे सहित पूरा फरीदाबाद जलमग्न हो गया है. सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया. इसके बाद सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. रुक-रुक कर हो रही बारिश ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के दावों को पोल खोल कर रख दी. बरसात से पहले नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि सभी नहर और नालों की सफाई करा दी गई है. बारिश के मौसम में शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होगी, लेकिन हकीकत सबके सामने है.
जलभराव की समस्या को लेकर फरीदाबाद के लोगों का कहना है कि हर साल फरीदाबाद की जनता को ऐसे ही जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है. सड़कों पर पानी भर जाने के चलते वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. पैदल आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन को लोगों की परेशानी से कोई फर्क नहीं पड़ता है.