दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने के चलते लोग परेशान - वसंत विहार पलवल समाचार

पलवल की वसंत विहार कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

water logging in vasant vihar colony palwal
गंदे पानी की निकासी ने होने के कारण परेशान लोग

By

Published : Jun 29, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के वसंत विहार कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते पिछले एक महीने से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों के सामने व सड़क पर जमा हो रहा है. जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. लोगों ने बताया कि सब्जी वाले बची हुई सब्जियां नालियों में डाल देते हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती. जिसकी शिकायत भी वो कई बार नगर परिषद के आला अधिकारियो से कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. गंदे पानी की समस्या को लेकर लोगों में काफी रोष है.

गंदे पानी की निकासी ने होने के कारण परेशान लोग

लोगों का कहना है कि उनके यहां गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. इसी कारण यहां मच्छर पनपने लगे हैं. गंदे पानी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि घरों से निकलने वाले पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण गंदा पानी नालियों में जमा हो रहा है और जब वो ओवरफ्लो हो जाता है तो गलियों व सड़कों पर भर जाता है. लोगों ने प्रशासन से गंदा पानी निकालने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details