दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बारिश ने खोली होडल अनाज मंडी प्रशासन की पोल, हजारों गेहूं के कट्टे हुए खराब - palwal news

बीती रात हुई बारिश ने होडल अनाज मंडी प्रशासन के सारी पोल खोलकर रख दी है. बारिश से आढ़तियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

water logging in hodal grain market
होडल अनाज मंडी

By

Published : Jun 2, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली/पलवल:बीती रात हुई बारिश ने होडल अनाज मंडी प्रशासन के सारी पोल खोलकर रख दी है. मंडी में रखे हजारों गेहूं के कट्टे पूरी तरह पानी में भीग गए. इस बारिश से काफी अनाज खराब हो गया. बारिश से आढ़तियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

बारिश ने खोली होडल अनाज मंडी प्रशासन की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details